समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में
समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की संविधान बचाओं-संकल्प यात्रा आज रामपुर से मुरादाबाद पहुंची। यात्रा का मुरादाबाद टोल टैक्स पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिला कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद से लगातार संविधान विरोधी काम कर रही है। दलितों, पिछड़ों का हक मारा जा रहा है। भाजपा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। भाजपा सरकार की नीतियां और कार्य संविधान विरोधी और जनविरोधी है। ऐसे समय में अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गयी है। अधिवक्ताओं को आगे बढ़कर गलत कार्यों का विरोध करना होगा। अधिवक्ताओं ने हमेशा अन्याय और अत्याचार का विरोध किया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601