HealthUttar Pradesh

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आब्स एवं गायनी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम

दिनांकः 03.12.2024 ,डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान लखनऊ के शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय, में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आब्स एवं गायनी विभाग द्वारा दो आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम आज समपन्न हुआ।
इसी श्रंखला में दिनांक 02.12.2024 को एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से गर्भवती माॅ से बच्चे में एच0आई0वी और सिफइलिस संक्रमण की रोकथाम व इलाज एवं गर्भावस्था में एच0आई0वी जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 250 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया।
इसी क्रम में दिनांक 03.12.2024 को संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘एच0आई0वी सिफलिस के ऊर्ध्वाधर संचरण का उन्मूलन’ था। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) सी0एम0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0 ए0के0 सिंह, रजिस्ट्रार प्रो0 ज्योत्सना अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅॅ0 श्रीकेश सिंह व अन्य संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। डाॅ0 गीता अग्रवाल, ज्वाइंट डायरेक्टर,आई0सी0टी0सी द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया गया। साथ उन्होने एन0ए0सी0पी-5 की जानकारी दी। डाॅ0 माया, संयुक्त निदेशक, पी0पी0टी0सी0टी और श्री अजय श्ुक्ला, उप निदेशक,आई0सी0टी0सी भी उपस्थित थे। डाॅ0 नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष़्ा आब्स एवं गायनी विभाग ने ‘एच0आई0वी सिफलिस के ऊर्ध्वाधर संचरण का उन्मूलन’ के बारे में बताया। डाॅ मालवीका मिश्रा ने ‘प्रारंभिक शिशु निदान‘ एवं डाॅ0 आकांक्षा गुप्ता ने ‘लेब्रोरेट्री डायगनोस्सि आफ एच0आई0वी नाको मानकअनुसार‘ की जानकारी दी व अन्य विभाग के संकाय सदस्य भी कार्यक्रम में षामिल हुए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले रेजिडेन्ट, नर्सिग स्टाफ व लैब टेक्नीषियन इस कार्यक्रम से लाभावान्वित हुए। सभी के सहभागिता से इस संगोष्टी का सफल आयोजन कराया गया।

Related Articles

Back to top button