टीटीईए मण्डलीय चुनाव: संतोष पाण्डेय तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

बरेली।
बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इम्प्लॉइज एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश (टीटीईए) के बैनर तले आयोजित मण्डलीय चुनाव में संतोष पाण्डेय ने लगातार तीसरी बार शानदार तरीके से निर्विरोध जीत दर्ज कर संगठन में अपनी मजबूत पकड़ का प्रमाण दिया। अपने सरल स्वभाव और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण संतोष पाण्डेय ने कर्मचारियों के बीच विशेष पहचान बनाई है। यह चुनाव सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप त्यागी एवं महामंत्री राजपाल वर्मा की उपस्थिति में, चुनाव पर्यवेक्षक संदेश यादव की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से संतोष पाण्डेय को मण्डलीय अध्यक्ष चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर शाहजहाँपुर के अवनी द्विवेदी, सचिव पद पर बदायूँ के प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर विजय कुमार तथा सम्प्रेक्षक पद पर शाहजहाँपुर के विनोद कुमार निर्वाचित हुए। इस मण्डलीय चुनाव में मण्डल के सातों डिवीजनों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सम्मेलन एवं चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में अजय सिंह, सुनील शास्त्री, रामरक्षपाल, नरेश गुप्ता, संजीव यादव सहित कई पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




