अनुषा दांडेकर को ब्रा भेजना चाहती थी ट्रोलर, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
वीजे, सिंगर और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर अपनी हर तस्वीर, अपने हर वीडियो को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती हैं। वैसे अनुषा एक ऐसी अदाकरा हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अनुषा को उनकी ग्लैमरस फोटोज के चलते जाना जाता है और इन फोटोज के जरिये वह सोशल मीडिया पर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब हाल ही में अनुषा ने फिर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी फोटो के चलते अनुषा ट्रोल भी हो रहीं है। जी दरअसल, अनुषा ने ओपन कार्डिगन पहना है और इस फोटो को शेयर करने के साथ अनुषा ने लिखा, ”अगर आप मुझे बंद करना चाहते हैं तो मुझे उन चीजों के साथ बंद करें जो मुझे पसंद हैं।”
अनुषा की इसी फोटो पर कई लोगों ने उनकी तारीफों के पूल बाँध दिए तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इस दौरान ही एक यूजर ने कमेंट किया, ”मेरे पास कुछ एक्स्ट्रा ब्रा हैं, अपना पता बताएं, मैं आपके पास भेज दूंगी।” यह कमेंट देख अनुषा ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘आप उन्हें अपने ही पास रखे, मैं बिना उनके खुश हूं। थैंक्यू।’ वैसे अनुषा का नाम करण कुंद्रा के साथ जुड़ा था। दोनों काफी समय तक साथ थे, लेकिन पिछले साल ही दोनों अलग हो गए। वहीं अलग होने के बाद दोनों ने कभी भी इसके पीछे की वजह नहीं बताई थी। अब कुछ दिनों से अनुषा का नाम एक अन्य एक्टर के साथ जुड़ा है।
जी दरअसल वह इन दिनों अभिनेता और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जेसन शाह को डेट कर रही हैं। बीते दिनों ही अनुषा के साथ रिलेशन कन्फर्म करते हुए जेसन ने कहा था, ‘मैं और अनुषा कुछ समय पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मुझे वह पहली मुलाकात में ही पसंद आ गई थीं। मैं उन्हें प्यार करता हूं। अभी हमने शादी के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन फिलहाल इस मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं। अनुषा के साथ मुझे लाइफ बहुत खूबसूरत लगती है।’
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601