PoliticsUttar Pradesh

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के पश्चात देशी रियासतों का एकीकरण कर देश के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर मजबूत भारत की नींव रखी।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुशील तिवारी सोनू पंडित, अनिल देव त्यागी, लल्लन कुमार, रामबरन गौतम, केडी शुक्ला, जमाल खान  दयानंद शुक्ला, आलेख पांडे, शिफा खान, बबीता एडवोकेट, अनिल शुक्ला, अमर सिंह राणा, कनिष्का राफेल, उमर खान बाबा, सिरी खान सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button