GovernmentUttar Pradesh

28 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2024 तक परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों में करेगा रोजगार मेले का आयोजन

उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व नियमित संचालन हेतु चालकों की कमियों को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। इसके लिए 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2024 तक परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले के आयोजन के माध्यम से संविदा चालकों की भर्ती करेगा। 28 नवम्बर को नोयडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 02 दिसम्बर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या एवं वाराणसी में, 06 दिसम्बर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़ में, 10 दिसम्बर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से आगामी माह तक 7188 चालक संविदा के आधार पर परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में (अनुबंधित बसों सहित) रखे जायेगे। महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए परिवहन निगम द्वारा 7000 बसों का संचालन किया जाना है। बसों के समुचित संचालन हेतु चालकों की आवश्यकता को देखते हुए रोजगार मेलों के माध्यम से परिवहन निगम भर्ती करेगा।

Related Articles

Back to top button