व्यापारियों ने योगी जी के शपथ ग्रहण करते ही बाजारों में लड्डू बांट कर खुशी मनाई !!!

उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में आज अमीनाबाद मार्केट में शाम को 4 बजे जैसे ही योगी आदित्यनाथ जी ने शपथ ग्रहण की प्रदेश में नई सरकार के गठन की शुरुवात हुई व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए लखनऊ के व्यापारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए लड्डू खिलाए साथ ही बाजारों में आम जनता के बीच योगी सरकार जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए आम जनता को लड्डू का प्रसाद वितरण किया साथ ही व्यापारियों ने बिर्जेश पाठक जी के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भी खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है की योगी सरकार में लॉयन ऑर्डर पहले की तरह सख्त रहेगा योगी जी की नई सरकार व्यापारी हितों में काम करेगी और व्यापारी और उनके कारोबार सुरक्षित महसूस करेंगे लड्डू वितरण में व्यापारी संगठन के अशोक मोतियानी,अनिल बजाज श्याम किर्षणानी सुशील गुरनानी पुनीत लाल चांदनी, संजय जसवानी अशोक चौंदवानी, दिनेश रायचंद्वनी, मोहित जसवानी पप्पू गुओवर , एडवरटाइजिंग एंड इवेंट कंपनी के ओनर विवेक शुक्ला सभी अन्य व्यापारी मौजूद थे





