SocialUttar Pradesh

देश में सबसे बड़ी जाति है व्यापारी- संदीप बंसल

देश में सबसे बड़ी जाति है व्यापारी- संदीप बंसल

3 सितंबर व्यापारी दिवस की तैयारी के लिए प्रदेश भर में निकाले गए मशाल जुलूस

लखनऊ-:
3 सितंबर व्यापारी दिवस भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मशाल जुलूस निकाले
राजधानी लखनऊ में मशाल जुलूस का नेतृत्व स्वयं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने किया उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी जाति व्यापारी की है इस जाति में ना धर्म का झगड़ा है अगड़े पिछड़े का लफड़ा है इसलिए इस जाति को सबसे बड़ी संख्या मानते हुए पर्याप्त सम्मान सुरक्षा और समस्याओं का समाधान मिलना चाहिए ना कि इसके समक्ष बाधाओं का ढेर लगना चाहिए जितनी उद्योग और व्यापार की बाधाएं दूर होंगी उतना ही देश तरक्की करेगा उन्होंने सभी व्यापारियों से 3 सितंबर की व्यापारी दिवस की बधाई को सोशल मीडिया के माध्यम से तेज करने को कहा.
मशाल जुलूस दारुल सफा कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर निगम जनपथ मार्केट हजरतगंज हलवासिया चौराहा से नाजा मार्केट लालबाग नोवेल्टी होते हुए दारू सभा में संपन्न हुआ
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री सुरेश छबलानी,कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, महामंत्री अश्वनवर्मा ने बताया की मशाल जुलूस के दौरान सभी बाजारों में व्यापारियों को पत्रक वितरित किए गए एवं उनकी दुकानों पर स्टीकर लगाए गए सभी को व्यापारी दिवस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया व्यापारियों को जागरूक करने के लिए कल 29 अगस्त को अमीनाबाद परी क्षेत्र में व्यापारी पदयात्रा निकाली जाएगी..
आज के मशाल जुलूस में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, जितेंद्र कनौजिया पतंजलि सिंह, रामकिश्न मिश्रा, रूप यादव,रज्जन खान, शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
Event Services