GovernmentUttar Pradesh

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह तथा मत्स्य विकास मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह तथा मत्स्य विकास मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्धि की कामना की है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी शुभकामना संदेश में तीनों मंत्रियांे ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से यह नया उ0प्र0 नये भारत का उभरता हुआ प्रदेश है। मोदी जी एवं योगी जी की दूरगामी सोच, विकास एवं जनकल्याण की दीर्घकालिक नीतियों व कार्यक्रमों से देश व उ0प्र0 लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इन्हीं यशस्वी महानुभावों की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से विश्व का सबसे बड़ा आस्था का समुद्र महाकुम्भ-2025 पूरी गरिमा एवं पवित्रता के साथ शुरू होने जा रहा है।
मंत्रीगणों ने यह भी कहा है कि उ0प्र0 की सरकार बिना भेदभाव एवं जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में शामिल करने में सफलता प्राप्त की है। आइये हम सब प्रदेशवासी नये वर्ष में उ0प्र0 को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से जुट जायें। उ0प्र0 को एक नई पहचान मिले, इसी संकल्प के साथ नव वर्ष का पूरे हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत करें।

Related Articles

Back to top button