PoliticsSocial

आज दिनांक 17 जून 2024 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर ‘‘संविधान बचाओं समिति’’ की बैठक प्रो0 डा0 भगवान दीन जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से आये वक्तागणों ने अपने-अपने विचार रखें।

बैठक की अध्यक्षता कर रहें प्रो0 डा0 भगवान दीन ने बताया कि आज के परिवेश में  कांग्रेस को क्यों वोट देना चाहिए। जाति जनगणना से हमें क्या लाभ होगा एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत कैसे किया जाये। उन्होंने कहा कि जब ये कहा जाता है कि कांग्रेस के योगदान के बिना बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर को संविधान सभा का अध्यक्ष ना बनाये गये होते। 42वें संविधान संशोधन में दो शब्द जोड़ा गया था- समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता और यही हमारी मूल भावना है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह-उपाध्यक्ष (प्रभारी प्रशासन) उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ने कहा कि प्रो0 डा0 भगवान दीन जी ने जो बाते कहीं उसपर कार्य करके कांग्रेस को मजबूत किया जा सकता है। आपलोगो के जिम्मदारी से निभाये हुए दायित्वों से पार्टी को ताकत मिली है। चुनावों में आप लोगो ने जो भूमिका निभाई है वह सराहनीय है। एक तरफ जहां आर0एस0एस0 और बीजेपी की विचारधारा है वहीं दूसरी तरफ सबको साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस की विचारधारा है। हमें कांग्रेस की विचारधारा के अनुरुप सभी जातियों एवं वर्गों के लोगो को साथ लेकर चलना है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि श्री इंदल रावत-पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस की जो धर्मनिरपेक्षता और त्याग की भावना है उसे आगे लेकर जाना है। सत्ता में बैठे लोग संविधान को बदलने में लगे है। बैठक में बैठे महानुभावों से अनुरोध किया कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती दिखायें एवं सबको जोड़कर हिस्सेदारी की बात करें। हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी की सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की भावना है उसे समाज के निचले तबके तक पहुंचाना है। विभिन्न वर्गों के लोग कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे है। हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है।

बैठक में सर्व श्री आर0बी0 बौद्ध, इं0 संजय कुमार, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, कल्पनाथ राम, संजीत कुमार, राम औतार, मुन्ना लाल गौतम, शिव प्रकाश, राजेश शंखवार, इं शैलेन्द्र द्रोह, विनोद शास्त्री, राजेश गौतम, डा0 पुष्पांकर देव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थें।  

Related Articles

Back to top button
Event Services