आज अल्मा मातेर विद्यालय में सीबीएसई द्वारा निर्धारित आर्ट इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लिए निर्धारित राज्य अरुणाचल प्रदेश और मेघालय पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया।
बरेली : एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत अल्मा मातेर के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने अरुणाचल प्रदेश और मेघालय पर आधारित प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के मसाले, पारंपरिक आभूषण, टेराकोटा और मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक मुखौटे और टोपियाँ ,वेशभूषा, लोक नृत्य ,लोक संगीत खानपान, लकड़ी का काम, बांस और केन के उत्पाद तथा मेघालय में झरनों के पानी को रोकने और बांस की नलियों द्वारा सिंचाई प्रणाली का चलन ,बाँस का घर आदि रहे।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रशासक कैप्टन राजीव ढींगरा ने किया उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर देश की कलाऔर सांस्कृतिक विरासत के प्रति अच्छी समझ और लगाव पैदा करने के लिए सीबीएसई ने एक अनूठी पहल की है।इस पहल से बच्चों में देश की सांस्कृतिक विरासत और कला के बारे बेहतर समझ विकसित होगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601