Life StyleSocial

लोहिया संस्थान में आयोजित किया गया तीन दिन का समर्पित एमआरआई टीचिंग कोर्स

लोहिया संस्थान में 15 से 17 जून के बीच एक विशेष एमआरआई टीचिंग कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें की देशभर के150 से अधिक चिकित्सकों नें भाग लिया । इस कोर्स का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ) सी. एम. सिंह ने किया एवं संस्थान के रेडियोडायगनोसिस विभाग को इस विशेष एमआरआईकोर्स के सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।
एमआरआई की आजकल की चितिकसा विज्ञान एवं इलाज में अहमियत के बारे में बताया। कोर्स के मुख्य आयोजक डॉ गौरव राज अग्रवाल नें आजकल के दौर में चिकित्सकों के लिए इस कोर्स के महत्व को समझाया।
इस मौके पर डीन डॉ प्रदयुमान सिंह , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए. के.सिंह , एस.जी.पी.जी.आई के रेडियोडायगनोसिस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता , के.जी.एम.यू. के रेडियोडायगनोसिस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनित परिहार, , बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ गणेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button