Uttar Pradesh

लोकसभा की वो 14 सीट ज‍िन्‍हें हास‍िल करने के ल‍िए जान लगा देगी BJP, जान‍िए क्‍यों 2024 के ल‍िए इतनी खास

अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की हारी हुईं 14 लोक सभा सीटों पर काबिज होने के लिए बेशक मशक्कत कर रही हो लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि इनमें से ज्यादातर सीटों पर पार्टी की राह आसान नहीं है। भाजपा पिछले लोक सभा चुनाव में 62 सीटें जीत पाई थी। दो सीटें उसके सहयोगी अपना दल (एस) के पास हैं। पिछले वर्ष हुए उपचुनाव में भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर लोक सभा सीटें भी अपने खाते में दर्ज कर लीं।

चार मंत्र‍ियों को भाजपा ने सौंपी है 14 सीटों की ज‍िम्‍मेदारी

अब उसकी निगाहें अगले लोक सभा चुनाव में हारी हुईं 14 सीटों को जीतने पर लगी हैं। इन 14 सीटों के लिए भाजपा ने केंद्र सरकार के चार मंत्रियों-नरेन्द्र स‍िंंह तोमर, डा.जितेन्द्र स‍िंंह, अश्विनी वैष्णव और अन्नपूर्णा देवी को जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी इन सीटों के लिए लोकसभा संयोजक व प्रभारी के साथ विस्तारक भी नियुक्त कर चुकी है। नगीना लोक सभा सीट के पांच विधान सभा क्षेत्रों की पांच में से सिर्फ एक-नूरपुर नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव भाजपा जीत सकी है। नजीबाबाद, नगीना, धामपुर और नहटौर नगर पालिकाओं में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

बिजनौर लोक सभा सीट के पांच विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा को देखना पड़ा था हार का मुंह

बिजनौर लोक सभा सीट के पांच विधान सभा क्षेत्रों में मीरापुर, पुरकाजी और चांदपुर नगर पालिकाओं में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा जबकि बिजनौर और हस्तिनापुर नगर पालिका में उसे जीत हासिल हुई। भाजपा बिजनौर जिले की 12 नगर पालिकाओं में से सिर्फ दो और छह नगर पंचायतों में भाजपा मात्र एक जीत पाई है। सहारनपुर के 12 नगरीय निकायों में से भाजपा को नगर निगम समेत कुल चार निकायों में जीत मिली। जिले की चार में से दो नगर पालिकाओं और सात में से छह नगर पंचायतों में वह पराजित हुई।

इन सीटों पर भी भाजपा के हाथ लगी न‍िराशा

अमरोहा लोक सभा सीट पर भाजपा को पांच में से तीन नगर पालिकाओं और चार में से तीन नगर पंचायतों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस लोक सभा सीट के अंतर्गत आने वाले हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र की नगर पालिका में भाजपा अपना झंडा गाडऩे में कामयाब रही। संभल और मुरादाबाद लोक सभा सीटों में दोनों जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के अलावा बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट भी आती है। संभल जिले की तीन नगर पालिकाओं में भाजपा को एक और पांच नगर पंचायतों में से चार में विजय मिली जबकि मुरादाबाद में भाजपा नगर निगम चुनाव तो जीत गई लेकिन जिले की दोनों नगर पालिकाओं और आठ में से छह नगर पंचायतों में उसे निराशा हाथ लगी।

न‍िकाय चुनाव में म‍िली हार

मुरादाबाद लोक सभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले बढ़ापुर क्षेत्र की नगर पंचायत का चुनाव भी भाजपा हार गई। श्रावस्ती लोक सभा सीट के अंतर्गत जिले के भिनगा व श्रावस्ती तथा बलरामपुर जिले के तुलसीपुर, गैसड़ी और बलरामपुर विधान सभा क्षेत्र आते हैं। श्रावस्ती की एक नगर पालिका और एक नगर पंचायत तो भाजपा हार गई है, वहीं बलरामपुर नगर पालिका और तुलसीपुर नगर पंचायत में उसे जीत मिली है।

लालगंज लोक सभा सीट पर भी भाजपा का फोकस

निकाय चुनाव के संदर्भ में अंबेडकरनगर लोक सभा सीट पर भाजपा की स्थिति का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले की तीनों नगर पालिका परिषदों और चार में से तीन नगर पंचायतों में उसे मायूसी हाथ लगी है। अंबेडकरनगर लोक सभा सीट के अंतर्गत आने वाले अयोध्या के गोसाईंगंज विधान सभा क्षेत्र की नगर पालिका गोसाईंगंज में मिली जीत ने पार्टी को कुछ सांत्वना दी है। लालगंज लोक सभा सीट आजमगढ़ जिले में आती है।

13 नगर पंचायतों में से सिर्फ एक पर भाजपा जीत

आजमगढ़ की तीनों नगर पालिकाओं में तो कमल खिल नहीं पाया, जिले की 13 नगर पंचायतों में से सिर्फ एक भाजपा जीत सकी। घोसी लोक सभा सीट का बड़ा हिस्सा मऊ जिले में आता है। भाजपा मऊ नगर पालिका हारने के साथ जिले की 10 में से दो नगर पंचायत ही जीत पाई। रायबरेली लोक सभा सीट पर जिले की नगर पालिका तो भाजपा के हाथ न आई लेकिन नौ में से पांच नगर पंचायतें जीतना पार्टी को राहत देने वाला रहा।

जौनपुर लोक सभा सीट पर भाजपा ने बढ़ाई पैठ

पिछले साल हुए उपचुनाव में मैनपुरी सीट को हारने के बावजूद भाजपा ने निकाय चुनाव में जिले में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैनपुरी नगर पालिका के साथ ही जिले की नौ में से सात नगर पंचायतों पर वह कब्जा जमाने में कामयाब रही। गाजीपुर लोक सभा सीट पर भी पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत संतोषजनक रहा। भाजपा गाजीपुर और जमानिया नगर पालिकाएं तथा सैदपुर और दिलदारनगर नगर पंचायतें जीतने में सफल रही। जौनपुर लोक सभा सीट के अंतर्गत तीन में से दो नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतें जीतकर भाजपा ने जिले में पैठ बढ़ाने का संकेत दिया है।

Related Articles

Back to top button