Life Style

इस तरह से नीम और एलोवेरा करते है आपकी त्वचा की देखभाल

नीम: अगर आपकी त्वचा पर जीवाणु पनपने लगें तो यह अनाकर्षक हो जाती है एवं संक्रमण को जन्म देती है. अतः आपको अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए प्राकृतिक एंटीसेप्टिक का प्रयोग करना चाहिए. बाज़ार में कई ऐसे उत्पाद आपको मिल जाएंगे जो नीम के पत्तों के अंश से बने होते हैं. पर आप प्राकृतिक नीम के पत्तों से भी घरेलू उपाय अपना सकते हैं. 

मुट्ठीभर नीम की पत्तियां लें और इन्हें अच्छे से पीस लें. एक बार पेस्ट तैयार हो जाने पर इसे शहद के साथ मिश्रित कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे की अशुद्धियाँ दूर होंगी और आपका चेहरा आकर्षक लगेगा.

एलोवेरा का रस: आजकल आप ज़्यादातर सौन्दर्य उत्पादों में एलो वेरा का अंश पा सकते हैं. एलो वेरा की एक पत्ती लें और इसे बीच से काट लें. इससे निकले जेल (gel) को अपनी त्वचा पर लगाएं. यह थोडा फिसलन भरा होगा, पर एक बार इसे लगाकर आप पाएंगे कि यह सूख रहा है. 

यह धीरे धीरे आपकी त्वचा में समा जाएगा. इससे आपके चेहरे के काले धब्बे और अनाकर्षक दाग दूर होंगे. एक बार इसे लगाकर 20 मिनट के बाद धो लें. इसका प्रयोग हर उम्र वर्ग के लोगों द्वारा किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button
Event Services