Live EventPage 3

लखनऊ में होगा तृतीय महाधिवेशन एवं टेंट डेकोर एक्सपो यूपी-2025

लखनऊ।
टेंट, कैटर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (पंजी.) के तत्वावधान में तृतीय महाधिवेशन एवं टेंट डेकोर एक्सपो यूपी-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 12, 13 और 14 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में होगा।

इस एक्सपो में कैटर्स, साउंड, एसएफएक्स प्रोडक्ट्स सहित वेडिंग इंडस्ट्री, बैंक्वेट हॉल, लॉन, इवेंट प्लानर, डेकोरेटर्स, साउंड, फ्लॉवर थीम आदि से जुड़े सभी व्यापारी साथियों की सहभागिता होगी।

कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार (मो. 7905881922) ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य वेडिंग और इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े सभी व्यापारियों को एक साझा मंच पर लाना है, ताकि उद्योग की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा की जा सके।

Related Articles

Back to top button