यूपी में सक्रिय हुए वेब सीरीज मनी हाईएस्ट वाले चोर

कानपुर के बाद अब लखनऊ में मनी हाईएस्ट जैसी चोरी दीवार खोदकर बैंक के लॉकर को कटर से काटकर करोड़ों की चोरी इंडियन ओवरसीज़ बैंक मे बड़ी चोरी की वारदात बगल के खाली पड़े प्लॉट से बैंक की दीवार खोदकर बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काटा 30 लॉकर को तोड़कर जेवरात और कीमती पेपर लेकर फरार लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर पुलिस चौकी के पास बैंक मे बड़ी चोरी बैंक के CCTV मे कैद हुई चोरो की करतूत 4 की संख्या मे दिखे बैंक के अंदर चोर मौके पर पहुचे पुलिस अफसर, फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम पिछले साल आज ही के दिन कानपुर के SBI बैंक में भी बगल के प्लॉट से सुरंग खोद कर हुई थी करोड़ों की चोरी ठीक एक साल बाद लखनऊ के बैंक में सेम पैटर्न पर हुई चोरी बड़े सिंडिकेट की ओर कर रही है इशारा चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी पुलिस चौकी के पास की घटना।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601