Social

रिटायरमेंट के बाद भी नहीं होगी पैसे की किल्लत, मिलेगी बंपर इनकम; अपनाएं ये अचूक तरीका

नई दिल्ली, Income Option After Retirement: हम सभी अपने रिटायरमेंट के बाद एक खुशहाल जीवन चाहते हैं। ऐसे में हर महीने हम PF में अपने पैसे को जमा करते हैं या पेंशन प्लान में निवेश करते हैं। पर तेजी से बदलती लाइफ स्टाइल और बढ़ती महंगाई के कारण यह जान पाना मुश्किल है कि क्या असल में हमारे द्वारा जमा किए गए पैसे हमारे भविष्य में होने वाले पैसे की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे?

ऐसे में हमें कुछ ऐसे उपाये चाहिए जिससे हमारे रिटायरमेंट के बाद भी इनकम होती रहें। इसलिए, आज हम आपको कुछ शानदार टिप्स बनाते जा रहें है, जिसे एक्स्पर्ट्स भी कारगर मानते हैं और भविष्य में हमारी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

टारगेट सेट करें

जानकारों का मानना है कि रिटायरमेंट के बाद आपको पैसों की कमी न हो इसके लिए अपना टारगेट सेट करें। यह टारगेट कॉर्पस इतना अच्छा सेट होना चाहिए कि इसपर बढ़ती महंगाई या इन्फ्लेशन का असर न हो। इसके लिए एक सीधा फंडा है कि अपने टारगेट को मौजूदा महंगाई दर से 5%-6% ऊपर रखें। ताकि बाद के सालों में यह उस समय बढ़ी हुई महंगाई दर को मैच कर सके।

असेट मिक्स का करें चुनाव

कभी भी अपने पैसों का निवेश एक तरह के असेट (संपत्ति) या एक तरह के क्लास में नहीं करना चाहिए। इसलिए, कोशिश करें कि अपना निवेश स्टॉक, नकद, बॉन्ड, रियल असेट जैसे अलग-अलग सेगमेंट में करें। इसके अलावा, स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप में भी किसी एक तरह के निवेश पर अपना पैसा लगाने के बजाए कई तरह के क्लास को चुनना बेहतर माना गया है।

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड या डेट म्यूचुअल फंड का विकल्प भी चुना जा सकता है।

रिवर्स मॉर्टगेज एक अच्छा विकल्प

अगर आप रिटायरमेंट के बाद नकद पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना चाहते हैं तो अभी से ही एक बड़ा घर लेने की तैयारी शुरू कर दें। रिटायरमेंट के बाद अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोगों के पास एक घर होता है, लेकिन उनके पास अपने खर्चों या जीवन शैली को पूरा करने के लिए अपर्याप्त नकदी होता है।

ऐसे में रिवर्स मॉर्टगेज का विकल्प चुना जा सकता है। इसमें घर को बैंक में गिरवी रखकर बैंक द्वारा नियमित भुगतान मिलता है। कार्यकाल 20 वर्ष तक हो सकता है और यह जितना लंबा होगा, भुगतान उतना ही कम होगा। उदाहरण के लिए अगर आपको घर के बदले 80 लाख रुपये का लोन मिला है और दर लगभग 11.35% प्रति वर्ष है। इस स्थिती में यह 10 साल के लिए 34,800 रुपये और 20 साल के लिए 8,080 रुपये के मासिक भुगतान के रूप में दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services