EntertainmentSocial

अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने पहुंची एकता कपूर, वजह है बहुत ही खास

टीवी सीरियल की जानी मानी मशहूर निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में अजमेर शरीफ दरगाह पर अपने इस वेब शो के लिए माथा टेका है। इस विशेष मौके पर, शो के सितारें रिद्धि डोगरा तथा मोनिका डोगरा ने भी कामयाब निर्माता के साथ यहाँ अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। फेमस-वेब शो, ‘द मैरिड वुमन’ के पेश होने में सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में अजमेर शरीफ दरगाह पर अपने इस वेब शो के लिए माथा टेका है।

वही इस विशेष मौके पर, शो के सितारें रिद्धि डोगरा तथा मोनिका डोगरा भी दिखाई दी। दरगाह से एकता की तस्वीरें एवं वीडियोज सामने आए हैं। लोकप्रिय राइटर मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास ‘ए मैरिड वुमन’ पर आधारित, शो के ट्रेलर को ऑडियंस तथा आलोचकों से समान रूप से प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। कामयाब मेकर अपने इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं जो महिलाओं एवं उनकी पसंद के इर्द – गिर्द घूमता है। एकता शो की प्रमोशनल एक्टिविटीज के लिए हाल ही में जयपुर के दौरे पर थीं।

साहिर रजा द्वारा डायरेक्टेड ‘द मैरिड वुमन’ एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो औरतों तथा समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन एवं स्वयं को खोजने के बारे में है। साहिर रजा द्वारा डायरेक्टेड इस शो में रिद्धि डोगरा एवं मोनिका डोगरा सेंट्रल कैरेक्टर हैं। इसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर एवं सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय स्टार्स भी सम्मिलित हैं। ‘द मैरिड वुमन’ 8 मार्च से सिर्फ ऑल्ट बालाजी तथा जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद होगी।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button