State NewsUttar Pradesh

अयोध्या चौक पर ही लगेगी छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा — मराठी समाज का निर्णय

लखनऊ, 15 अक्टूबर 2025
मराठी समाज उत्तर प्रदेश की एक आपातकालीन बैठक लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ देवकर जी ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा निर्धारित स्थान — चौक चौराहे — पर ही स्थापित की जाएगी, और इसके लिए यदि आंदोलन करना पड़े तो समाज इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश पाटील जी ने बताया कि अनेक समाजों के प्रतिनिधियों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन केवल मराठी समाज का नहीं, बल्कि जन-जन का आंदोलन बन चुका है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब इस आंदोलन को ‘छत्रपती सेना’ के नाम से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि यह लड़ाई किसी एक समाज की न होकर, छत्रपती शिवाजी महाराज के सभी अनुयायियों — चाहे वे किसी भी धर्म, प्रांत या समाज से हों — की एकजुटता का प्रतीक बने।

संरक्षक भानुदास पाटील जी ने उमेश पाटील जी को छत्रपती सेना के प्रमुख के रूप में नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी।
वहीं, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता गजानन माने पाटील जी को 80 सांसदों और विधायकों का समर्थन पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने का दायित्व दिया गया।

महामंत्री सचिन माली जी ने कहा कि दीपावली के बाद एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, ताकि इस विषय पर जनसमर्थन और मजबूत हो।
संघटन मंत्री विकास पाटील जी ने कहा कि “मूर्तिविरोधी कुछ लोगों की मानसिकता से पूरे राष्ट्रप्रेमी सनातन हिंदू समाज को नाराज नहीं किया जाना चाहिए।”
उपाध्यक्ष विश्वास पाटील जी ने कहा कि “हम जन-जन तक पहुंचकर राष्ट्रप्रेमी सनातनी हिंदू धर्मावलंबियों को इस आंदोलन से जोड़ेंगे।”
वहीं चेतन सिंह जी ने कहा कि “हम किसी के विरोधी नहीं हैं, परंतु पहले से निर्धारित स्थान पर ही छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगनी चाहिए।”

इस बैठक में संतोष पाटील जी, संभाजी शिंदे, अण्णासो जानकर, शशिकांत धनवडे सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button