नजूल संपत्ति विधेयक का मकसद गरीबों की ज़मीन हड़पकर गुजराती व्यवसायियों को देना है- शाहनवाज़ आलम
The purpose of Nazul Property Bill is to grab the land of the poor and give it to Gujarati businessmen - Shahnawaz Alam
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बुधवार को विधानसभा से पारित उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक-2024 को गरीब विरोधी बताया है. उन्होंने इसे गरीबों का घर तोड़कर ज़मीन गुजरात के व्यवसायियों को देने का षड्यंत्र बताया है.
कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इस क़ानून के जरिये गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने को वैधानिकता मिल जाएगी. यह आज़ाद भारत के इतिहास का ज़मीन हड़पने का सबसे क्रूर कानून बन जाएगा. जिसका मकसद गरीबों की ज़मीन हथियाकर अंबानी और अडानी को देना है.
उन्होंने कहा कि इसकी सबसे ज़्यादा मार उन दलित परिवारों पर पड़ेगी जिन्हें इंदिरा गांधी सरकार ने सरकारी जमीन देकर बसाया था. यह कांग्रेस से नफ़रत के कारण दलितों से बदला लेने की कोशिश है क्योंकि दलितों ने लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने के लिए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को वोट दिया था.
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले साल ही पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा दलितों की जमीन गैर दलितों द्वारा खरीदने पर लगायी गयी रोक को योगी सरकार ने शहरों में विकास में बाधा बताते हुए खत्म कर दिया था. जिसका मकसद शहरों में दलितों को फिर से भूमिहीन बनाना है क्योंकि आत्मनिर्भर शहरी दलित आरएसएस और भाजपा को चुभते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक का सड़क से सदन तक विरोध करेगी.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601