Uttar Pradesh

64 वां विधवा पेंशन योजना और अन्नपूर्णा योजना का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |

बरेली : आज पंजाबी महासभा का 64 वां विधवा पेंशन योजना और अन्नपूर्णा योजना का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आज इस कड़ी में एक अध्याय और जुड़ा अट्ठारह हॉकी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट बांटे गए जो एएन ए कॉलेज के तरफ से थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए एन ए के  कॉलेज के चेयरमैन संजय आनंद ने कहा कि मैं समाज सेवा में हमेशा आगे रहा हूं और पंजाबी महासभा को जब जब जरूरत पड़े मैं उनके साथ खड़ा हूं और उन्होंने पंजाबी महासभा के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा की कार्यक्रम में पंजाबी महासभा के संजय आनंद ने कहा कि हम समय-समय पर गरीबों की सेवा करते आए हैं आज जो विधवा पेंशन योजना बटी है उसका 64 मां चरण आज खत्म हुआ जिसमें लगभग ₹80000 के धन राशि वितरण की गई और अब तक लगभग 4000000 पर की  धनराशि वितरित की जा चुकी है पंजाबी महासभा का आज के कार्यक्रम में पार्षद अतुल कपूर पार्षद सतीश मम्मा पार्षद कुकी अरोरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मल्होत्रा देवराज चंडोक मनीषा आहूजा सुमन अरोरा सिम्मी आनंद कमल अरोरा संजीव साहनी मोहित अरोरा ज्ञानी काला सिंह परमजीत सिंह ओबरॉय हरीश अरोरा संजीव आनंद बलविंदर सिंह कौर रंजीत सिंह आदि लोगों ने अपना सहयोग किया कार्यक्रम कार्यक्रम में पंजाबी महासभा के संरक्षक गुलशन आनंद ने सभी का आभार व्यक्त किया और भरपूर प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन अमित अरोरा ने किया !

Related Articles

Back to top button