प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश तथा उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बदामी देवी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया।
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बदामी देवी का हालचाल लिया और फिर उनके परिवार के बारे में जाना। बदामी देवी ने कहा कि उनको सरकार की हर योजना का लाभ मिल रहा है। हर महीने 35 किलो राशन भी मिलता है, जिससे कि घर के सभी सदस्य आसानी से पेट भर लेते हैं। मनरेगा में उनके पति को काम मिला है, जबकि घर में बिजली का कनेकशन है और उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर मिलने से खाना बनाने में भी काफी आसानी हो गई है।
बदामी देवी ने कहा कि परिवार में दो परानी हई। हमके सब सुविधा मिलत हव। आप के कृपा से मड़ई से पक्का घर हो गइल। हर महीने राशन मिलत हव। शौचालय, बिजली, गैस सब मिलल बा। गैस पर दाल, रोटी, बुझिया सब बनाई ला। प्रधानमंत्री ने जब पूछा कि आने पर खाना खिलाओगी तो बोली कि हम सब वोट देके जियावत रहब। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चो को जरूर पढ़ाएं। प्रणाम कर बात समाप्त हुई।
नीति आयोग की ओर से देश के पहले प्रस्तावित माडल ब्लाक सेवापुरी के भीषमपुर गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को वर्चुअल संवाद के दौरान बदामी देवी हाथ मे माइक लेकर एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री से बात कर रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के दौरान बदामी देवी के परिवार में भी काफी उत्साह का माहौल था और गांव में भी रौनक थी। बदामी देवी और उनके पति खुलचन मजदूरी करते हैं। उनके परिवार में चार लड़की व तीन लड़के हैं। लड़कियों की शादी हो चुकी है। इनके परिवार में आमदनी का जरिया मजदूरी ही है। सरकारी सुविधा के तहत सीएम आवास के तहत आवास बना हुआ है। घर में शौचालय है। प्रधानमंत्री ने कुशीनगर की अमलावती देवी, झांसी के पंकज सहगल, सुल्तानपुर की बबीता यादव व सहारनपुर की कमलेश से भी संवाद किया।
सहारनपुर की कमलेश से पूछा- मकान अपने तरीके से बनवाया या किसी अफसर ने जबरन बनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर के गांव पहासू की रहने वाली कमलेश से बात की। उन्होंने कमलेश से सबसे पहले पूछा कि राशन समय पर मिल रहा है या नहीं। कमलेश ने जवाब दिया कि राशन समय पर मिल रहा है। पीएम ने पूछा कि क्या आप को सरकार की तरफ से मकान भी बनवाया गया है या नहीं। कमलेश ने कहा कि मकान बन गया है।
पीएम ने पूछा आपका मकान आपकी मर्जी के अनुसार बनाया गया है या किसी सरकारी अफसर ने जबरदस्ती अपने तरीके से बना दिया है। कमलेश ने कहा की उसी की मर्जी से मकान बना है। प्रधानमंत्री की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही। कमलेश ने कहा हां मिल रहा है। कमलेश से करीब दो मिनट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में जुड़े । अयोध्या में उनके मुख्यमंत्री के साथ में जनप्रतिनिधि तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कई लाभार्थी भी है। प्रधानमंत्री ने पांच जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज प्रदेश में अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश की 79612 राशन दुकानों में से प्रत्येक में कम से कम 100 लोगों को मुफ्त में अनाज वितरित किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश में कुल 80 लाख लोगों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601