Health

वाराणसी में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या:आज मिलें 2 नए मरीज, 4 स्वस्थ होने के बाद हुए डिस्चार्ज

वाराणसी में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है। बुधवार को कोरोना के 2 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में कोरोना के कुल 377 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें से 368 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

9 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है। जनपद में एक्टिव सभी 9 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

डॉक्टरों ने कहा कि इन लक्षणों से रहें सावधान

वाराणसी में आ रहे कोरोना मरीजों के लक्षण में कुछ बदलाव आए हैं। हाथ-पैर के जोड़ों में दर्द, शरीर में अकड़न, लूज मोशन, उल्टी, गले में दर्द, सिर भारी के लक्षण दिख रहे हैं।

संक्रमण के दौरान क्या करें

• भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहनें।

• संक्रमण के लक्षण दिखने पर स्वयं को लोगों के संपर्क में आने से बचाएं।

• खांसते-छींकते समय नाक व मुंह को रुमाल या टिशू से ढकें।

• तरल और सुपाच्य पदार्थों का सेवन करें।

• बार-बार आंख और नाक को न छूएं।

• बुखार आने पर चिकित्सीय परामर्श से दवा का सेवन करें।

क्या न करें

• लोगों से दूरी बनाकर रहें व अभिवादन करते समय हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाएं।

• सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।

• दूसरों के साथ भोज्य पदार्थ व पेयजल साझा न करें।

• चिकित्सीय परामर्श के बिना दवा का सेवन न करें।

• किसी और के नहाने का साबुन व तौलिया इस्तेमाल न करें।

Related Articles

Back to top button