Education

जिला योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम आज साहू रामस्वरूप में संपन्न हुआ

बरेली : साहू रामस्वरूप कन्या महाविद्यालय में जिला योगासन खेल संघ बरेली का एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल जी, शशि वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष राशि पराशरी जी, महाविद्यालय की प्राचार्य अनुपमा मेहरोत्रा, डॉक्टर प्रीति वर्मा जी , एक गूंज एनजीओ के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती वंदना और एक सुंदर संगीत की प्रस्तुति महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा दी गई।
योगासन प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। 9 से 14 आयु वर्ग में राधिका अग्रवाल प्रथम मेधावी द्वितीय व शीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 9 से 14 आयु वर्ग बालक वर्ग में जतिन प्रथम, आयुष वर्मा द्वितीय, श्रेयांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।18 से 28 आयु वर्ग में काजल प्रथम, सोनाली व ज्योति द्वितीय और नमिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 28 से 35 आयु वर्ग में नैंसी वर्मा ने प्रथम, शिखा ने द्वितीय व प्राची गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 28 से 35 आयु वर्ग बालक में किरत प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 35 से 45 आयु वर्ग में अनीता गंगवार ने प्रथम ,नीतू शर्मा ने द्वितीय व अमरजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45 से 55 आयु वर्ग में रीता राय ने प्रथम, रंजना द्वितीय व दीपा पाहवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 55 प्लस आयु वर्ग में सविता जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभाभीयों को आईडीएम बरेली विजय अरोड़ा जी ,वरिष्ठ समाजसेवी विशाल मल्होत्रा जी जो कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे उनके द्वारा प्रतिभाभीयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विकास गुप्ता, सृष्टि बंसल, प्रीति सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया व जिला योगासन खेल संघ की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, सचिव हिना महेश्वरी ,सह सचिव पवनेश यादव, उपाध्यक्ष मंजूलता सक्सेना, कोषाध्यक्ष दीपा पहावा, प्रतिपाल सिंह, टेक्निकल अपर्णा अग्रवाल व अन्य सदस्य सितू शर्मा ,गोमती शर्मा ,अनीता गंगवार , भावना सक्सेना व अन्य ने सहभाग किया।

Related Articles

Back to top button