GovernmentUttar Pradesh
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 07 जनवरी, 2025 को होगा

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) का तथा सर्विस मतदाताओं से संबंधित मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 07 जनवरी, 2025 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 के स्थान पर अब 07 जनवरी, 2025 को किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया सर्विस मतदाताओं से संबंधित मतदाता सूचियों का भी अंतिम प्रकाशन 07 जनवरी, 2025 को किया जायेगा। इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है।




