छत्तीसगढ़: बिजली वितरण कंपनी के परिसर में लगी भीषण आग, पुलिस और दमकल विभाग की टीम कर रही आग बुझाने का प्रयास
रायपुर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित भारत माता चौक के पास बिजली वितरण कंपनी के परिसर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग ने विकराल रूप लेते हुए सैकड़ों की तादात में रखे हुए ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया। सूत्राें के अनुसार घटनास्थल के हजारों आयल टेंकर्स हैं। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो रिहायसी इलाके में बड़ा हादसा हो सकता है। ।
सूत्रों के अनुसार भीषण गर्मी के चलते अचानक बिजली ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ जिससे आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले चुकी है कि कई किलोमीटर दूर से धुएं गुब्बारा दिख रहा है। आस पास के रहने वाले लोगों में दहसत का माहौल है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल कोई जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601