Uttar Pradesh

 महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,राष्ट्रगान के रचयिता गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि मनाई गई, 

आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 1913 में साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित,  राष्ट्रगान के रचयिता गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि मनाई गई, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री खाबरी ने आगे कहा कि श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर का योगदान एक बंगाली कवि, लेखक, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक और चित्रकार के रूप में रहा।

श्री खाबरी ने आगे कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर जी ब्रिटिश राज्य की निंदा और ब्रिटेन से स्वतंत्रता की वकालत करने वाले महत्वपूर्ण लोगों में एक थे। उन्होंने साम्राज्यवाद का विरोध और भारतीय राष्ट्रवाद का समर्थन करते हुए आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 1917 में सांता बारबरा का दौरा करते हुए टैगोर ने एक नए प्रकार के विश्वविद्यालय की कल्पना की। उन्होंने शांति निकेतन भारत और दुनिया के बीच जोड़ने वाला सूत्र मानवता के अध्ययन के लिए एक विश्व केन्द्र बनाना चाहा जो सीमाओं से परे हो जिसे उन्होंने विश्व भारती नाम दिया। शांति निकेतन के प्रबन्धक संरक्षक के रूप में उन्होंने अपने कर्तव्यों को महत्व दिया।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, सचिन रावत, प्रियंका गुप्ता, विजय बहादुर, प्रभाकर मिश्रा, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, शाहनवाज खान, अनन्ता तिवारी, महताब जायसी, नितान्त सिंह, आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services