Uttar Pradesh

मंदिर श्री रघुनाथ जी बिहारीपुर जिला ब्राह्मण सभा भवन में छठी का उत्सव बड़े धूमधाम से

मंदिर श्री रघुनाथ जी बिहारीपुर जिला ब्राह्मण सभा भवन में छठी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के भजन हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल भगवान कृष्ण की बधाइयां आदि से मंदिर प्रांगण गूंज उठा सच तत्पश्चात भगवान की झांकी में श्री कृष्ण, राधा रानी, सुदामा जी ने भक्ति भाव से भक्तों में भाव भर दिया उसके बाद आरती और भंडारे का आयोजन हुआ भक्तों ने प्रेम से भगवान का भोग ग्रहण किया इस अवसर पर आचार्य मेधा व्रत शास्त्री इंजीनियर पंडित देश दीपक शर्मा पंडित हरि मोहन जी पंडित विष्णु देव पाठक पंडित भरत शर्मा पंडित पंडित निकेत शर्मा पंडित अनिल मुनि जी पंडित अखंडानंद जी पंडित विकास शर्मा सीपी सिंह विमल रस्तोगी राजीव रस्तोगी श्रीमती स्नेह लता शर्मा श्रीमती सौम्या शर्मा श्रीमती मोनिका श्रीमती दीपा शेट्टी डॉ वंदना शर्मा अर्चना शर्मा सागर रस्तोगी राम रस्तोगी मोहित सेठी अंकितआनंद जी श्रीमती विमला आदि का विशेष योगदान रहा अंत में डॉ नीतू शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button