GovernmentSportsUttar Pradesh

68 वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने किया

माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 26 से 30 नवम्बर तक गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ में कराया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा श्री संदीप सिंह उपस्थित रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय राज्यपाल महोदया के द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से आई हुई टीमों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि महोदया द्वारा प्रेम, उम्मीद और प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में गुब्बारे उड़ाये गये।  


उसके पश्चात् खेल की सद्भावना को बनाए रखने के प्रतीक मशाल को राष्ट्रीय पदक विजेता शिवानी सिंह, अनीश यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू पटेल एवं अन्डर-14 हैडेल विजेता अतुल यादव द्वारा प्रज्ज्वलित किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय पदक विजेता सी.आई.एस.सी.ई. के छात्र अर्जुन देश पाण्डेय द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई गई।
प्रतियोगिता के आधिकारिक प्रारंभ की घोषणा के पश्चात मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सिंगारनगर, लखनऊ की छात्राओं द्वारा भारत वन्दना  और वैदिक कन्या इण्टर कालेज, गनेशगंज, लखनऊ की छात्राओं द्वारा नमामि गंगे नृत्य (महाकुंभ थीम) पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा श्री संदीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार और जीत की ना सोचें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा प्रतिस्पर्धी बने परन्तु मनोबल न गिराये और खेल के माध्यम से राष्ट्र को गौरवान्वित करें।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात अपर मुख्य सचिव वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा एवं अध्यक्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया श्री दीपक कुमार जी ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित हो रही है जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त  राष्ट्रीय  स्तर  का  खेल  संगठन  है  जिसका  मुख्य  उद्देश  विद्यालय  छात्रों  के  बीच  खेल  और  शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर फिटनेस को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करना है। श्री दीपक कुमार जी द्वारा खेल महाकुंभ में पधारे सभी खिलाड़ियों को लखनऊ के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है कि जानकारी दी।


इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों यथा – अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, दमन दीव व दादर नागर हवेली, लक्षदीप, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित 38 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेश/संगठन/सोसाइटीज की टीमों के लगभग 1500 बालक-बालिकाएं, 170 कोच/मैनेजर एवं  टेक्निकल ऑफिशियल्स लोग शामिल हो रहे हैं।
प्रथम दिवस के अन्तर्गत बालक बालिकाओं के 100 मी0 दौड़, 800 मी0 दौड़, 3000 मी0 दौड़ शॉटपुट, उंची कूद प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण एवं क्वालिफिकेशन राउंड सम्पन्न हुये।

प्रथम दिवस 26 नवम्बर, .2024 को बालक वर्ग में 5000 मी0 पैदल दौड के फाइनल का परिणाम निम्नवत् है-
प्रथम स्थान- तुषार पनवार, उत्तराखण्ड।
द्वितीय स्थान- प्रशान्त कुमार, झारखण्ड।
तृतीय स्थान- अमन ठाकुर, उत्तराखण्ड।
विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह जी के द्वारा आज के विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर हमारे अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह जी ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है, हमें इसे सकारात्मक रूप में लेना चाहिए। उन्होंने कहा जो जीत गए हैं वह नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए और अधिक प्रयास करें और जो इस बार चूक गए हैं वह अपनी गलतियों से सीख लेकर और उनमें सुधार के साथ लौटे और अगले अवसर पर स्वयं को सिद्ध करके दिखाएं।
68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2024 में प्रत्येक दिन प्रतिस्पर्धाओं के समापन के पश्चात संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद श्री उमेश द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुश्री सुरभि सिंह, लखनऊ के द्वारा मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद श्री गुलशन भारती, लखनऊ के द्वारा भजन, गीत और गजल गायन प्रस्तुत किया गया जिसने सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिया।
समारोह में अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल, डॉ0 सुधीर एम० बोबडे, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ0 एम0के0एस0 सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा0 महेन्द्र देव, बेसिक शिक्षा निदेशक श्री प्रताप सिंह बघेल, अपर शिक्षा निदेशक (मा0) श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक (रा0) श्री अजय कुमार द्विवेदी, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, आयोजक, तथा प्रतिभाग हेतु आये खिलाड़ियो सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button