टीसीएस और एचसीएल टेक के मुनाफ़े में गिरावट, राजस्व में बढ़ोतरी

बायोकॉन को QIP के लिए बोर्ड की मंज़ूरी
नई दिल्ली: देश की प्रमुख आईटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दोनों कंपनियों के शुद्ध मुनाफ़े में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि इस दौरान राजस्व में वृद्धि देखने को मिली है।
TCS ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और बढ़ती लागत के चलते मुनाफ़े पर दबाव पड़ा है, जबकि डिजिटल सेवाओं और नए ऑर्डर्स के कारण कंपनी की कुल आय में इजाफा हुआ है। वहीं HCL Tech ने भी कमजोर मांग और मार्जिन प्रेशर को मुनाफ़े में कमी का कारण बताया, लेकिन क्लाइंट बेस के विस्तार से राजस्व में सुधार दर्ज किया गया।
उधर, फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन (Biocon) ने क्वालिफ़ाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिये पूंजी जुटाने को लेकर बोर्ड से मंज़ूरी मिलने की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि इस फंड का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार, कर्ज़ में कमी और अनुसंधान एवं विकास (R&D) को मजबूत करने में किया जाएगा।
कॉरपोरेट नतीजों के इन एलानों का असर शेयर बाज़ार पर भी देखने को मिला, जहां आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में उतार-चढ़ाव बना रहा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



