GovernmentNational

पीएम कुसुम घटक सी-1 योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में 10,000 निजी मीटर्ड ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति-2022 के तहतन्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्रदेश में विभिन्न क्षमता (03 एचपी, 05 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी) के 10,000 अदद निजी मीटर्ड ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन का लक्ष्य निर्धारित है। योजनान्तर्गत यूपीनेडा द्वारा विकसित पोर्टल ीजचचरूध्ध्नचदमकांनेनउब1ण्पद पर पूर्व में किये गये आवेदन/इच्छुक लाभार्थी कृषकों द्वारा नवीन ऑनलाइन आवेदन कर पोर्टल के माध्यम से कृषक अंशदान 15 दिसम्बर, 2024 तक जमा करते हुए योजना का लाभ ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर उठा सकते हैं।
निदेशक यूपीनेडा श्री अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) घटक सी-1 योजनान्तर्गत प्रदेश में विभिन्न क्षमता के स्थापित निजी ऑनग्रिड पम्प सोलराइजेशन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य 30 प्रतिशत अनुदान के अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, वनटागिया एवं मुसहर जाति के कृषकों हेतु राज्य अनुदान 70 प्रतिशत अनुमन्य किया गया है। अन्य श्रेणी के कृषकों हेतु केन्द्रीय अनुदान 30 प्रतिशत के अतिरिक्त 60 प्रतिशत राज्य अनुदान अनुमन्य है एवं 10 प्रतिशत अंशदान कृषकों द्वारा देय है।
उन्होंने बताया कि निजी मीटर्ड ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन के लिए कृषक अंशदान के तहत 03 एचपी क्षमता के 4.5 कि0वा0 सोलर पॉवर प्लाण्ट में 23,900 रुपये कृषक अंशदान, 05 एचपी क्षमता के 7.5 कि0वा0 सोलर पॉवर प्लाण्ट में 39,325 रुपये कृषक अंशदान, 7.5 एचपी क्षमता के 11.2 कि0वा0 सोलर पॉवर प्लाण्ट में 54,800 रुपये कृषक अंशदान तथा 10 एचपी क्षमता के 14.9 कि0वा0 सोलर पॉवर प्लाण्ट में 2,26,750 रुपये कृषक अंशदान निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button