Religious

Surya Gochar 2023: 15 मार्च को होने जा रहा सूर्य का महागोचर, इन राशियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, Surya Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों के राजा के रूप में जाना जाता है। जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे संक्रांति का नाम दिया जाता है। ज्योतिष पंचांग के अनुसार आने वाले महीने में 15 मार्च 2023, बुधवार के दिन सूर्यदेव मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिस वजह से इसे मीन संक्रांति या मीना संक्रांति (Meena Sankranti 2023) के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर शुभ व अशुभ रूप में पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में आर्थिक और कार्यक्षेत्र में बहुत लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं-

कर्क राशि

मीन संक्रांति का शुभ प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर पड़ेगा। इस दौरान अटके हुए काम पूरे होंगे, साथ ही विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्रों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। इस अवधि में भाग्योदय के संकेत मिल रहे हैं और कार्य या कारोबार से संबंधित यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। जिसका लाभ भविष्य में जरूर मिलेगा।

मिथुन राशि

सूर्य गोचर का शुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। इस अवधि में नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। व्यापार क्षेत्र से जुड़े जातकों को इस अवधि में धनलाभ भी हो सकता है। साथ ही इस दौरान पदोन्नति और पैसे में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर अत्यंत शुभ माना जा रहा है। इस दौरान आय में बढ़ोतरी हो सकती है, साथ ही भूतकाल में किए गए निवेश में लाभ मिलेगा। शेयर बाजार या सट्टा में निवेश किया गया पैसा आपके लिए शुभ साबित होगा। इस दौरान आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Related Articles

Back to top button