Uncategorized

फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला शुरू, क्या कुछ खास है इस बार के मेले में

मेले का उद्घाटन करने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा किया जाएगा । यह 2 फरवरी से 18 फरवरी तक लगेगा। इस बार मेले की थीम गुजरात रखी गई है। साथ ही इस बार पार्टनर कंट्री तंजानिया रही है।

वहीँ इस बार इस मेले में 50 देशों की भागीदारी रहेगी। 800 शिल्पकारो के द्वारा अपनी हस्तक्लाओ को प्रदर्शित करेंगे। 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे सुरक्षा के लिए। 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पहले से ज्यादा अबकी बार मेला कुछ खास देखने को मिलेगा।

फ़िलहाल आपको बता दें कि टिकट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 120 रुपये का टिकट सामान्य दिनों में मिलेगी। वीकेंड पर 180 रुपये का टिकट रहेगा। टिकट काउंटर पर सीनियर सिटिजन, पूर्व सैनिकों, दिव्यांगों को टिकट पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं, स्कूली छात्राओं के लिए आई कार्ड दिखाने के बाद एंट्री फ्री रहेगी। सुबह 10 बजे से टिकट मिलने शुरू होंगे। अंतिम टिकट रात आठ बजे दिया जाएगा। लोग बुक माय शो के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं, मेला परिसर के गेट पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services