PunjabUncategorized

गिरफ्तार, शातिरों ने Swiggy और Zomato एजेंट बन 65 लोगों को ठगा; पुलिस ने किया अपनाया धोखाधड़ी का नया तरीका: लुधियाना

पंजाब के लुधियाना में शातिरों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी और जोमैटो के नाम पर 65 लोगों से धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना पीएयू में एक रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

लुधियाना। फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी और जोमैटो के नाम पर ठगी करने वाले हैबोवाल कलां स्थित बैंक कॉलोनी के रोज एनक्लेव निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि वह अब तक शहर के 65 ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों को ठगी का शिकार बनाकर 4.39 लाख रुपये ठग चुका है। उसने कुछ बैंक खाते भी एक फर्जी कंपनी के नाम पर खुलवा रखे थे, जिसमें पैसे ट्रांसफर करवाता था।

पुलिस ने यह सब किया बरामद

पुलिस ने उसके पास से जोमैटो कंपनी का आइ कार्ड, टीशर्ट, मोबाइल फोन और एक्टिवा बरामद की है। उसके खिलाफ पहले भी जोमैटो कंपनी के नाम पर ठगी करने का केस सराभा नगर में दर्ज है और वह जमानत पर बाहर आया हुआ था। उसने गूगल पे पर नाम बुंदल टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड रखा हुआ था।

रेस्‍टोरेंट संचालक की शिकायत पर केस दर्ज

एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना पीएयू में एक रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर केस दर्ज किया था। रेस्टोरेंट संचालक की तरफ से की गई शिकायत की जांच साइबर सेल की तरफ से की गई थी। इसमें पाया गया कि उसके खिलाफ अब तक 65 लोगों ने शिकायत दी है। वह किसी को फूड डिलीवरी कंपनियों से साथ संपर्क करवाने और कई को उनकी प्रमोशन के नाम पर ठग चुका है। उसने अब तक चार लाख 39 हजार रुपये की ठगी मारी है।

Related Articles

Back to top button
Event Services