Biz & Expo

NPS, APY के सब्सक्राइबर्स 22 प्रतिशत बढ़े, जाने निए इन योजनाओं से सम्बंधित विशेष बातें

सरकार की फ्लैगशिप स्कीम NPS और अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या फरवरी, 2021 के आखिर में 22 फीसद बढ़कर 4.15 करोड़ पर पहुंच गई। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़े में ऐसा कहा गया है। PFRDA की ओर से जारी एक रिलीज में कहा गया है, ”फरवरी, 2021 के आखिर में विभिन्न स्कीम के सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या बढ़कर 414.70 पर पहुंच गई जो फरवरी, 2020 में 340.34 लाख पर थी। ये आंकड़े सालाना आधार पर 21.85 फीसद के ग्रोथ को दिखाते हैं।”

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या एक साल पहले 3.43 करोड़ पर थी।  

PFRDA ने कहा है कि 28 फरवरी, 2021 तक कुल पेंशन एसेट्स 5,59,594 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। यह सालाना आधार पर 33.09 फीसद की वृद्धि को दिखाता है।  

NPS मुख्य रूप से सकारी, स्वायत्त संस्थाओं और कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों से जुड़ी पेंशन स्कीम है। दूसरी ओर, APY मुख्य रूप से देश के असंगठित क्षेत्र की पेंशन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए लायी गई योजना है। 

NPS

अगर आप रिटायरमेंट के बाद के लिए फंड जुटाने की सोच रहे हैं तो इस मामले में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है। आप देश के लगभग सभी सरकारी और निजी बैंक में जाकर नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु के लोग निवेश कर सकते हैं। 

APY

Atal Pension Yojana का संचालन भी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी PFRDA द्वारा किया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत आप हर माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button