Uttar Pradesh

श्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्यसभा सीट के प्रत्याशी श्री सैय्यद जफर इस्लाम की ओर से प्रस्तुत किया नामांकन पत्र

श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकृत प्रस्थापक के रूप में श्री इस्लाम की ओर से दो प्रतियो में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। यह उपचुनाव समजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य श्री अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त हुई सीट के पर किया जाना है।

लखनऊ: 29 अगस्त, 2020 उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट हेतु होने वाले उपचुनाव के लिए आज विधानसभा स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सैय्यद जफर इस्लाम की ओर से  चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव विधान सभा श्री बृजभूषण दुबे के सामने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। श्री इस्लाम का कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण इलाज चल रहा है, इसलिए वे अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने नहीं आ सके। श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकृत प्रस्थापक के रूप में श्री इस्लाम की ओर से दो प्रतियो में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य श्री अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त हुई सीट के पर किया जाना है।

 

 

निर्वाचन अधिकारी श्री बृजभूषण दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर 2020 है। 02 सितंबर को नामांकन पत्रों जांच की जाएगी व नाम वापसी की अंतिम तिथि 04 सितंबर है तथा 11 सितंबर 2020 को चुनाव कराया जाएगा।

नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने के अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश चंद्र द्विवेदी तथा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services