GovernmentUttar Pradesh

प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 08 प्रतिशत बढ़ाया-दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 08 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। अभी तक उनकों 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था। अब उन्हें 46 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा।
परिवहन मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। नये साल के पहले उनको प्रदेश सरकार की तरफ से एक बेहतरीन तोहफा दिया गया है। 08 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ने से परिवहन निगम पर 05 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आयेगा।


परिवहन मंत्री ने कहा कि 04 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मण्डल द्वारा प्रदान किया जा चुका है। यह शासन स्तर पर विचाराधीन है। मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रच्युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा के स्थान पर 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मंहगाई भत्ते बढ़ने से अब कर्मचारी नये जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button