महाकुम्भ 2025 हेतु यू०पी०एस०डी०एम०ए० द्वारा जनपद प्रयागराज में Stakeholder’s Meeting
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणद्वारा आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 को जनपद प्रयागराज में मेला प्राधिकरण के सभागार में महाकुम्भ 2025 हेतु विभिन्न विभागों/एजेंसियों के साथ Stakeholder’s Meeting किया गया |
प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्रडिमरी,पी.वी.एस.एम,ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम, (से.नि.) की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया| बैठक में पुलिस विभाग के ए0डी0जी0 ज़ोन श्री भानू भास्कर, आई0पी 0एस0, पुलिस आयुक्त श्री तरुण गाबा, आई0पी0एस0, मेला अधिकारी श्री विजय किरण आनंद, आई0ए0एस0 तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के वरिष्ठ सलाहकार और यू०पी०एस०डी०एम०ए० के अधिकारीसहित सभी विभाग एवं विभिन्न सेनाबलोंके अधिकारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुयेप्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्रडिमरी ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के लिए यू०पी०एस०डी०एम०ए० द्वारा HRVCA तथा आपदा प्रबंधन योजना बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसको विभिन्न विभागों/एजेंसियों के विभागीय योजनाओं के आधार पर तैयार किया जाएगा| इसी उदेश्य से सभी विभागों की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी|
मेला अधिकारी श्री विजय किरण आनंद ने बताया कि मेला क्षेत्र के अंतर्गत सभी कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं| मेला क्षेत्र वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष वृहद रूप ग्रहण कर चुका है एव लगभग 4000 हेक्टर में फैला हुआ हैं| आपदा की दृष्टि से सभी संभावित खतरों का आंकलन किया जा रहा है तथा भीड़ प्रबंधन एव अग्निशमन के उपायों को सभी कार्यो मे समाहित किया जा रहा है| मेला अधिकारी ने SDMA का धन्यावाद करते हुए कहा की आपदा प्रबंधन हेतु इस प्रकार की बैठकों, मॉक अभ्यासों से महाकुंभ 2025 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने मे अत्यंत सहायता मिलेगी|
ए0डी0जी0 ज़ोन प्रयागराज, श्रीभानु भास्कर जी ने बताया कि महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सभी संभावित खतरों का आंकलन कर लिया गया है तथा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कुल 37 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे| उन्होंने यह भी बताया की विभिन्न मार्गों से आने वाले यात्रियों हेतु पार्किंग स्थल, ट्रैफिक प्लान को यात्रियों की सुविधा अनुसार बनाया गया है| इस बार सुरक्षा के दृष्टिगत सभी पौनटून पुलों के दोनों तरफ चौकियाँ बनायी जाएंगी जिससे की किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके| महाकुम्भ के दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गए है|
इस बैठक में पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल,रेलवे, भारतीय सेना सहित चिकित्सा, स्वास्थ्य, सिंचाई, एन0सी0सी0, भारत स्काउट गाइड और नागरिक सुरक्षा एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें |
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601