Uncategorized

साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज के 421वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में।

Sri Guru Granth Sahib Ji Maharaj

जुगो-जुग अटल साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज के 421वां प्रकाश पर्व दिनांक 14 से 16 सितम्बर 2023 सिख सेवक जत्थे एवं श्री गुरु सिंह सभा के सहयोग से ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।
सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष स0 राजवन्त सिंह बग्गा ने बताया कि दिनांक 14 सितम्बर 2023 प्रातः 5.00 बजे से शबद चौकी कीर्तन के कार्यक्रम से आरम्भ होगा जिसमें पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को पुरूष, महिलाएं व बच्चे अपने कन्धों पर उठाकर फूलों तथा सुगन्धित इत्र की बरखा तथा शबद कीर्तन गायन से कार्यक्रम आरम्भ होगा। गुरू नानक इन्टर कालेज ही बांसमण्डी लखनऊ की छात्राएं अपनी-अपनी वर्दी में बैण्ड बाजों तथा मधुर धुनों द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढायेंगी शबद चौकी के कार्यक्रम के उपरान्त श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के पाठ का शुभारम्भ होगा जो लगातार 48 घन्टे तक चलेगा। समाप्ति के उपरान्त ब्रेड छोले, चाय नाश्ते का लंगर संगत में वितरित किया जायेगा।
सिख सेवक जत्थे के महामंत्री स0 कुलवन्त सिंह ने बताया कि दिनांक 15 सितम्बर 2023 को सायं 6.30 बजे से कार्यक्रम आरम्भ होगा जो रात्रि 10.00 बजे तक चलेगा जिसमें श्री रहिरास साहिब के पाठ के उपरान्त रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब एवं रागी जत्था भाई गगनदीप सिंह जी लखनऊ वाले शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे,मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी गुरमति विचारों द्वारा कथा व्याख्यान करेंगे।के0के0एन0एस0 गुरमति संगीत एवं सिमरन साधना परिवार के बच्चे भी शबद कीर्तन गायन करेंगे। समाप्ति के उपरान्त गुरू का लंगर समूह संगत में वितरित किया जायेगा।
दिनांक 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 5.00 बजे से शबद चौकी कीर्तन के कार्यक्रम आरम्भ होगा जो दोपहर 3.15 तक चलेगा जिसमें रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब नई दिल्ली वाले एवं रागी जत्था भाई गगनदीप सिंह जी लखनऊ वाले शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे, मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बाणी का व्याख्यान करेंगे। के0 के0 एन0 एस0 गुरमति संगीत एवं सिमरन साधना परिवार के बच्चे भी शबद कीर्तन गायन करेंगे। दीवान की समाप्ति के उपरान्त गुरू का लंगर समूह संगत में वितरित किया जायेगा।
आप से अनुरोध हे कि इस कार्यक्रम को अपने सम्मानित समाचार पत्र में उचित स्थान दें एवं अपने प्रेस प्रतिनिधि को भेजने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button