EducationHealthSocial

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में ‘स्पोर्ट्स एंड स्पार्क’ समर कैंप का भव्य शुभारंभ I

बरेली : माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में 15 मई से २१ मई तक कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर ‘स्पोर्ट्स एंड स्पार्क’ का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। शिविर के पहले दिन विद्यार्थियों ने विविध रचनात्मक, शारीरिक और व्यक्तित्व-विकास से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दिखाई।

शिविर के मुख्य आकर्षणों में योग, एरोबिक्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कक्षाएं रहीं, जहाँ बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में मार्गदर्शन मिला। आर्ट एंड क्राफ्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फ्लावर मेकिंग, सलाद मेकिंग तथा कुकिंग विदाउट फायर जैसी गतिविधियों ने बच्चों की रचनात्मकता को निखारने का अवसर प्रदान किया। इसके साथ ही टेबल मैनर्स जैसे व्यवहारिक ज्ञान पर आधारित सत्रों का भी आयोजन किया गया।

संगीत एवं नृत्य के रंगारंग सत्रों ने वातावरण को जीवंत बना दिया, जहाँ बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। खेल गतिविधियों में शतरंज, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल टेनिस का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने टीम भावना और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं (नर्सरी और प्रेप) के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें खेल-खेल में शिक्षा और मनोरंजन का समावेश रहा।
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को अवकाश काल में कुछ नया सीखने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है।

इसके अतिरिक्त विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है, जिससे वे आगामी शिक्षण सत्र के लिए पहले से ही तैयार हो सकें।

Related Articles

Back to top button