Politics

सिसोदिया 10 लाख के मुचलके पर सशर्त जमानत पर छुटे हैं दोषमुक्त नहीं हुए : चुग

Sisodia is released on conditional bail on a bond of Rs 10 lakh, not acquitted: Chugh

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिसोदिया 10 लाख के मुचलके के साथ अपना पासपोर्ट सरेंडर करके सशर्त जमानत पर आये हैं उन्हें और आम आदमी पार्टी को या याद रहे कि वे दोष्मुफ्त नहीं हुए हैं उन्हें बरी नहीं किया गया है वे मात्र बेल पर बाहर आये हैं |
चुग ने कहा कि यह आम आदमी का घोर भ्रष्टाचारी राजनैतिक चरित्र है कि शराब घोटाले में, धोखा धडी और जालसाजी में जेल में 17 महीने से बंद अभियुक्त मनीष सिसोदिया को सशर्त बेल मिलने पर उन्हें जीत बता रहे हैं , जबकि यह विजय नहीं है जो राजनैतिक दल भर्ष्टाचार जड़ से समाप्त करने के नाम पर सत्ता में आये थे आज पूरी आम आदमी पार्टी और आधी कबिनेट भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में है या बेल पर है।
चुग ने कहा कि शराब घोटाले में आदलत ने स्वयं माना है कि शराब घोटाले में व्यापक सबूत हैं, चैट मौजूद हैं , रिश्वत के धन का इस्तेमाल कहाँ किसने और कब किया , कहाँ से पैसा आया यह सब सामने आया है, इस भ्रष्टाचार के मामले के तार कई राज्यों तक दिल्ली, तेलंगाना, गोवा, पंजाब तक जुड़े हुए हैं |
चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में दोनों प्रदेशो में सरकार बनाने के समय किये गए वायदों से वायदाखिलाफी की है \ भ्रष्टाचार समाप्त करने के नाम पर सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी ने भ्स्र्ताचार के नए रिकॉर्ड कायम किये हैं | आज पंजाब दिन पर दिन कर्ज के तले दबता चला जा रहा है और भगवंत मान सरकार बेसुध सोयी हुई है |

Related Articles

Back to top button