PoliticsPunjab

माइनिंग मुद्दे पर बढ़ी तलखी, हरजोत बैंस बोले- मान सरकार में रेत से सबसे अधिक मुनाफा हुआ: पंजाब विधानसभा सत्र लाइव

पंजाब विधानसभा के सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र की शुरुआत में सबसे पहले बलिदानियों के लिए मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रश्न काल के दौरान AAP विधायक कुलवंत सिंह ने अवैध टैक्सियों के मुद्दे को उठाया। इसे लेकर मंत्री लालजीत भुल्लर ने बताया कि 2023 पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। इसके तहत ओला, ऊबर और बला-बला टैक्सियों की रजिस्ट्रेशन की जाएगी। 

इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी आम आदमी क्लीनिक पंजाब में बने है उसमें अब तक 80 लाख लोगों ने इलाज कराया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक का लाभ सदन में बैठे कई नेता भी उठाते हैं। यहां तक कि मैं भी अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाने के लिए यहीं जाता हूं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुरदासपुर में 35 और क्लीनिक खोले जाएंगे।

वहीं, इस पर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने सवाल उठाते हुए कहा कि गुरदासपुर में स्वास्थ्य मंत्री आम आदमी क्लीनिक की बात कर रहे हैं, लेकिन मेरे अपने हलके कादियान में एक भी क्लीनिक नहीं खोला गया है।

वहीं, कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में डेंगू फैल रहा है। आम लोगों की जान पर बात आ रही है। इसको लेकर डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि कैसे गांव-गांव में आम आदमी पार्टी क्लीनिक का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हर साल 300 लोगों को मेडिकल में पीजी कराने का फैसला लिया गया है। 

प्रोफेसर सुसाइड मामले में बेटी को नौकरी मिले: कांग्रेस

इसके बाद विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रश्न काल की समाप्ति का एलान कर दिया और जीरो आवर की शुरुआत की। जीरो आवर में कांग्रेस ने पंजाब सरकार को प्रोफेसर बलविंदर कौर के सुसाइड मामले में घेरने की कोशिश की। दरअसल, कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने कुछ दिन पहले आत्महत्या करने वाली प्रोफेसर बलविंदर कौर की बेटी को प्लेन पेपर में नौकरी देने का आश्वासन देने के मुद्दे को उठाया। 

माइनिंग मुद्दे पर भड़के हरजोत बैंस

कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने माइनिंग का मुद्दा भी उठाया, इसपर हरजोत सिंह बैंस भड़के और बताया कि वह भी मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार में रेत से सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है। यहां तक कि, बिक्रम सिंह मजीठिया जिस वकील के साथ बैठक कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, वो उनके हलके का ब्लैकमेलर है। 

फिर इसके बाद प्रोफसर भर्ती को लेकर जवाब देते हुए बैंस ने कहा कि नवंबर 2021 में कोड से पहले 1158 प्रोफेसरों की भर्ती की गई। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने भी साफ कह दिया कि ये भर्ती गलत हो रही हैं। सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने के लिए ये भर्ती की गई थीं।

प्रताप सिंह बाजवाने पेश किया प्रस्ताव

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आज विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें 2 साल पहले किसान आंदोलन को समाप्त करने के समय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संयुक्त किसान मोर्चा के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप देने के लिए कमेटी बनाने, किसानों पर दर्ज केसों को वापस लेने सहित कई मांगे मानने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। विपक्ष के नेता ने सभी विधायकों से कहा की कि वे इसके खिलाफ एक प्रस्ताव करके केंद्र सरकार को भेजें ताकि किसने की इन मांगों को करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा सके।

मान ने विधायकों को दी नसीहत

दो दिन पहले मुख्यमंत्री मान ने सभी विधायकों को चाय पर बुलाकर उन्हें यह समझाने की जरूर कोशिश की कि वे अपने सवालों और मुद्दों पर मंत्रियों को न घेरें क्योंकि इससे विपक्ष हावी हो सकता है। विपक्ष को यह कहने का मौका मिल सकता है कि सत्ता पक्ष के अपने ही विधायक सरकार से खुश नहीं हैं।

इस बात की संभावना है कि सत्ता दल के विधायक पिछले सत्रों की तरह इस बार मंत्रियों को परेशान न करें। लेकिन विपक्ष अमन कानून, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, बाढ़ के कारण मुआवजा मिलने में हो रही देरी आदि को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश निश्चित रूप से करेगा। दो दिवसीय सत्र में ऐसा कोई समय नहीं रखा गया है, जिसमें विपक्ष सरकार पर मुद्दे उठाने मे हावी रहे, जो भी कुछ उठाया जाएगा उसके लिए केवल शून्य काल ही है।

Related Articles

Back to top button
Event Services