SportsUttar Pradesh

सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 

लखनऊ, उम्दा बल्लेबाजी के सहारे यूपी 65 – एके इंफ्रा ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 के दूसरे दिन रोमांचक मैच में सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल को 10 रन से हराया। फिर यूपी 65- एके इंफ्रा ने अपने दूसरे मैच में रायल स्ट्राइकर्स – रायल कैफे को 8 विकेट से हराकर दो जीत के साथ धाक जमाई।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आयोजित लीग के आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेले जा रहे मैचों में आज टीम हसल – महेश नमकीन ने मैन ऑफ द मैच करण आडवाणी (41 रन, 3 विकेट) के आलराउंड खेल से आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन को 12 रन से हराया। दूसरी ओर पीएसवाईए – सिल्वर लीफ, लखनऊ यूनाईटेड – सिंध,  शिव सखी –मेरी गोल्ड, द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।

यूपी 65 – एके इंफ्रा ने सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट पर 96 रन बनाए। निखिल ने 28, कुशल रहेजा ने 17, मैन ऑफ द मैच देवेश इशरानी व यश हीरानी ने 16-16 रन का योगदान किया। जवाब में सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल  2 विकेट पर 86 रन ही बना सका। टीम से वरुण रिंगानी (23) व अंकित (22) ही टिक कर खेल सके।

इस मैच से पूर्व संतजादा साई मोहन लाल साहिब (शिव शांति संत आसुदाराम आश्रम) और सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच की शुरुआत कराई।

अपने दूसरे मैच में यूपी 65- एके इंफ्रा ने मैन ऑफ द मैच आकाश चेलानी (19) व ऋतिक मेघानी (15) की नाबाद पारियों से रायल स्ट्राइकर्स – रायल कैफे को 8 विकेट से हराया। रायल स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.3 ओवर में 31 रन ही बना सका।  जवाब में यूपी 65- एके इंफ्रा ने 2.2 ओवर में जीत के लिए जरुरी रन बना लिए।

लखनऊ यूनाईटेड – सिंध ने जेबी क्लासिका –जेबी ग्रुप को 9 रन से हराया। लखनऊ यूनाईटेड – सिंध ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर केसवानी (नाबाद 25), कमल मूरजानी (नाबाद 21) की पारियो से निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट पर 92 रन बनाए। जवाब में जेबी क्लासिका –जेबी ग्रुप 2 विकेट पर 83 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच सौरभ ने 2 विकेट झटके व नाबाद 17 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने मैन ऑफ द मैच गौरव (11 रन, 3 विकेट) के आलराउंड खेल से  द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा को 49 रन से हराया। अन्य मैचों में  द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा ने मैन ऑफ द मैच मोहित खत्री (41) व राहुल केवलरमानी (51) के अर्धशतको से जेबी क्लासिका – जेबी ग्रुप को 84 रन से और शिव सखी –मेरी गोल्ड ने  रायल स्ट्राइकर्स – रायल कैफै को हराया।

आज मैचों में युवा टीम की लखनऊ इकाई में संयोजक टीम के भीमेश अठवानी सहित सतेन्द्र भावनानी, रवि सवलानी, कपिल सावलानी,  पुलकित राजपाल, मयंक सेहता, राज अठवानी, राहुल अठवानी, नरेश बत्रा, प्रतीक सेहता, योगेश चावला, सुमित धेमला एवं अन्य  युवा कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button