Entertainment

Sidharth-Kiara Wedding: शादी के लिए जैसलमेर रवाना हुईं कियारा आडवाणी, पैपराजी के कैमरे में कैद हुई एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: 6 फरवरी को जैसलमेर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी होने वाली है, जिसके चलते कियारा अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. इसकी वीडियो देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए.

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी (Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं शादी से जुड़ी अपडेट के लिए बेताब नजर आर रहे हैं. इसी बीच यह कपल अपनी शादी के लिए जैसलमेर रवाना हो गया है, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वहीं एक्ट्रेस के चेहरे पर इस दौरान शादी की खुशी देखी जा सकती है. इसे देखकर फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं, जिसके चलते वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

पैपराजी के कैमरे में कियारा आडवाणी कुछ देर पहले कैद हुई हैं. दरअसल, शनिवार सुबह एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. इस दौरान कियारा ने ऑल-व्हाइट आउटफिट चुना है, जिसके साथ उन्होंने पिंक शॉल ओढा था. वहीं पैपराजी को देखकर कियारा हाय करते हुए भी नजर आईं. इतना ही नहीं उनके चेहरे पर शादी की खुशी देखने को मिली, जिसे देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पाए. 

पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आखिरकार. मैं बेहद एक्साइटेड हूं और इंतजार नहीं कर सकती. दूसरे ने लिखा, मैं शांत नहीं रह सकता आखिरकार यह हो रहा है. तीसरे ने लिखा. भगवान उन्हें खुश रखें. वह कितनी खुश लग रही है.

फैंस ने कियारा और सिद्धार्थ की शादी का हैशटैग शेयर करते हुए लिखा #SidharthKiaraWedding. चौथे यूजर ने लिखा, वह अब तक की सबसे शानदार दुल्हन बनेंगी… खूबसूरत से भी खूबसूरत. ऐसे ही फैंस ने एक्ट्रेस की इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर की है. 

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी करने वाली हैं, जिसके चलते मेहमानों की लिस्ट से लेकर गानों की लिस्ट भी सामने आई है, जिस पर कियारा-सिद्धार्थ की शादी में डांस होने वाला है. 

Related Articles

Back to top button