करवा चौथ से पहले खरीदारी का जश्न, महिलाओं की उमड़ी भीड़

लखनऊ,
करवा चौथ के पर्व से एक दिन पहले राजधानी लखनऊ, कानपुर, लुधियाना और आसपास के शहरों के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। महिलाएं सुबह से ही साज-सज्जा की वस्तुएं खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़ीं।
बाजारों में मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, सिंदूर, साड़ी-ब्लाउज, और पूजा सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। शहर के चौक, हजरतगंज, अलीगंज, अमीनाबाद, और गोमतीनगर जैसे प्रमुख इलाकों में दिनभर चहल-पहल रही।
मेहंदी लगाने वाले कलाकारों के हाथ भी दिनभर व्यस्त रहे। कई जगहों पर देर रात तक महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए इंतजार करती दिखीं। दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक साफ झलक रही थी, क्योंकि बिक्री में पिछले साल की तुलना में इस बार बढ़ोतरी देखने को मिली है।

दुकानदारों का कहना है, “इस बार ग्राहकों की संख्या पिछले साल से लगभग 30% अधिक रही है। करवा चौथ के साथ-साथ शादी के सीजन की शुरुआत होने से भी बाजार में उत्साह है।”
बाजारों में लाल, गुलाबी और सुनहरी साड़ियों की विशेष मांग रही, जबकि डिज़ाइनर चूड़ियों और पारंपरिक ज्वेलरी ने ग्राहकों का ध्यान खींचा। वहीं बच्चों के लिए भी त्योहार की सजावट और गिफ्ट आइटम्स की भरमार रही।
रात ढलने के साथ ही बाजारों में रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और महिलाओं की हंसी से माहौल और भी खुशनुमा बन गया
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601