झटका ! अब ऑटो-टैक्सी का किराया भी बढ़ा, फटाफट चेक करिए नए रेट…
पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद अब CNG से चलने वाले ऑटो और टैक्सी का किराया भी बढ़ गया है।
अब CNG से चलने वाले ऑटो और टैक्सियों के किराए में कम से कम 3 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। मुंबई में बढ़े हुए किराए आज से लागू भी हो गए हैं।
मुंबई में ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ा
RTO के मुताबिक टैक्सी में अब 1.5 किलोमीटर की दूरी के लिए न्यूनतम किराया 22 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है।
जबकि ऑटो रिक्शा के लिए न्यूनतम किराया 18 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है।
न्यूनतम किराया 3 रुपये बढ़ा
इस 1.5 किलोमटीर की न्यूनतम दूरी के बाद यात्रियों को टैक्सी के लिए प्रति किलोमीटर 16.93 रुपये देने होंगे जबकि ऑटो रिक्शा के लिए प्रति किलोमीटर 14.20 रुपये चुकाने होंगे।
टैक्सी और ऑटो रिक्शा का किराया न्यूनतम 3 रुपये तक बढ़ाने का फैसला पिछले हफ्ते महाराष्ट्र चीफ ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी की अगुवाई में MMRTA की बैठक में लिया गया।
6 साल बाद बढ़ाया किराया
पिछली बार किराया 1 जून 2015 को बढ़ाया गया था। महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल परब ने पिछले हफ्ते कहा था कि ऑटो और टैक्सी के किराए 6 साल बाद बढ़ाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 1 मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर बिकेगा दूध, जानें क्यों दोगुनी हुई कीमत ?
यह भी पढ़ें : अर्धनग्न अवस्था में मिली BA की स्टूडेंट, तीन युवकों ने किया घिनौना काम,फिर लगाई आग…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601