हर्षोल्लास से मनाई गई शिवाजी महा जयंती
मराठा समाज के संस्थापक वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती राजधानी में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई लखनऊ विश्वविद्यालय में आज मराठी समाज और विश्व विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय में किया गया इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और सीओ कैंट प्रमुख विलास पवारआर्मी के मराठा बटालियन के लोग व मराठी समाज मराठी समाज उत्तर प्रदेश का कार्यभार संभालने वाले के उमेश पाटिल और उनके साथी गण तथा विश्वविद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे
मराठा समाज के संस्थापक वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी शिवनेरी दुर्ग में हुआ था उनके पिता का नाम शाहजी भोसले और माता का नाम जीजाबाई था उनके बड़े भाई सामाजिक थे शिवाजी के जीवन पर माता जीजाबाई के संस्कारों का प्रभाव था उनकी प्रेरणा और शिक्षा ने उनको एक वीर , कुशल ,चतुर शासक बनाया था वह छापामार युद्ध की कला में पारंगत थे उनकी सूझबूझ और कुशल रणनीति का मुगल भी लोहा मानते थे शिवाजी ने अपने ही इन गुणों के दम पर मराठा समाज की नींव रखी थी वह एक ऐसे प्रेरक व्यक्तित्व थे जो आज भी और हमेशा अपने विचारों में से नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे शिवाजी एक धार्मिक और सत्य निष्ठा वाले व्यक्ति थे उनका कहना है कि दुनिया में उन लोग का सम्मान करती है जो धर्म सत्य श्रेष्ठ और ईश्वर के आगे अपना सिर झुकाते हैं शिवाजी कहते थे स्वतंत्रता एक वरदान है और उस पर सब का समान अधिकार है हर व्यक्ति स्वतंत्रता पूर्वक रहने का अधिकारी है शिवाजी एक सामान्य व्यक्ति थे उन्होंने कहा कि कभी भी अपना सिर मत झुकाऊ उसे हमेशा ऊंचा रखो
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601