Entertainment

Shehzada Box Office Day 6: ‘पठान’ ने उड़ाए ‘शहजादा’ के होश, कछुए की चाल चल रही है कार्तिक आर्यन की फिल्म

Shehzada Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का ग्राफ बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरता जा रहा है। जहां शाह रुख खान की पठान बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों को लगातार पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शहजादा की बॉक्स ऑफिस स्पीड एकदम कछुए की चाल जैसे हो गई है।

17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शहजादा का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल हो चुका है और छह दिन में ये फिल्म महज इतनी ही कमाई कर पाई है।

छह दिन में शहजादा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की शुरुआत ठीक ठाक हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ से ओपनिंग की थी, लेकिन छठे दिन ही फिल्म की हालत खराब हो चुकी है। एक्शन-कॉमेडी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन महज 1.93 करोड़ का बिजनेस किया है, जो पांचवें दिन से भी कम है।

शहजादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन के साथ गिर रहा है और कार्तिक की फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल कलेक्शन महज 26.44 करोड़ के आसपास पहुंचा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 33.5 करोड़ की कमाई की है।

भूल भुलैया 2 के मुकाबले काफी कम है कलेक्शन

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ शानदार बिजनेस ही नहीं किया था, बल्कि उन्हें सुपरस्टार्स की लिस्ट में भी शामिल करवा दिया था। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 छह दिन में 100 करोड़ के करीब पहुंच गई थीं, लेकिन शहजादा की कमाई अब तक 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई है।

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन-कृति सेनन स्टारर ये फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में कृति सेनन और कार्तिक के साथ राजपाल यादव और परेश रावल अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की सारी आस अब वीकेंड से टिकी हुई है।

शाह रुख के बाद अब अक्षय से होगी टक्कर

पठान शहजादा से काफी पहले रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया। अब शहजादा की रिलीज के एक हफ्ते बाद ही अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ लेकर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button