SocialUttar Pradesh

लखनऊ मे हुसैनी टाइगर्स संस्था के संस्थापक शमील शमसी

लखनऊ मे हुसैनी टाइगर्स संस्था के संस्थापक शमील शमसी ने पाकिस्तान मे 21 नवबर को उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ख़ुर्रम जिले मे आतंकवादियों द्वारा 100 शिया मुसलमानों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। यह ताजा हिंसा शिया मिलिशिया समूहों द्वारा किए गए जवाबी हमले का परिणाम है इससे पहले गुरुवार को पाराचिनार से जा रहे यात्री वैन के काफिले पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर 47 शिया मुसलमानों को मार डाला था | वही आज पत्रकारवार्ता करते हुवे कहा कि पाकिस्तान में लगातार शिया मुसलमानों का नरसंहार किया जा रहा है। उसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि गोलीबारी में घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से निकालकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल हो चुकी है। साथ ही उन्होने कहा कि आज भी वह जो शिया दुश्मन तकदीरे है और शिया के दुश्मन लीडर है वह खुले आम घूमते शियाओ के क़त्ल के फतवे देते है फिर की सरकार के द्वारा को भी कारवाही नहीं की जाती है इस लिया वह के शिया लोग दहसत के शिकार है इस लिया धर्म के मामले पाकिस्तान काविभाजन होना है साथ ही कहा वह खुले आम उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकार संगठनों से पाकिस्तान के शिया मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
बाइट। हुसैनी टाइगर्स संस्था के संस्थापक शमील शमसी

Related Articles

Back to top button