Uttar Pradesh

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा बनाया गया कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम

बरेली : 28 जनवरी दिन रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल जी रहे उनके द्वारा शिक्षक की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा जी उपस्थित रहे।सभी ने कर्तव्य बोध दिवस पर अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश भारती जी द्वारा की गई।मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व डाइट प्रवक्ता त्रिवेदी जी रहे जिन्होंने विस्तार से बताया कि शिक्षको को अपने कर्तव्य कैसे निभाने चाइए ।खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर,खंड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूजा गंगवार एवं रुचि सैनी द्वारा किया गया। सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा बताए गए उत्कृष्ठ शिक्षको को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षिका रितु मिश्रा और अन्नपूर्णा कुशवाहा द्वारा सरस्वती वंदना की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई।जूनियर हाई स्कूल कंधारपुर के बच्चो ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।जिला संयोजक जितेंद्र गंगवार द्वारा समस्त अतिथियों एवं शिक्षको को धन्यवाद प्रेषित किया गया।वही जिला सहसंयोजक विनोद कुमार द्वारा बताया गया प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुरूप आगे भी ऐसे कार्यक्रम संग़ठन द्वारा कराये जाएंगे ।जिला सहसंयोजक पुष्कर उपाध्याय द्वारा संग़ठन के इतिहास के बारे में विस्तार से समझाकर संग़ठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो शिक्षको ने प्रतिभाग किया।बिथरी ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, क्यारा ब्लॉक अध्यक्ष रेनू वर्मा,फरीदपुर ब्लॉक अध्यक्ष अतुल सिंह,मझगवां ब्लॉक अध्यक्ष विवेक वर्मा, रामनगर के महामंत्री सत्यार्थ पाराशरी,भुता के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार,भदपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष बचन सिंह,अजय कुमार,गिरजेश,सत्यार्थ पाराशरी,अरुण , अनिल कुमार, अंकुर पांडे, दुर्गेश कुमार, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button
Event Services